ना दुनिया की फिक्र. ना अपनी इज्जत की चिंता. अफगानिस्तान में तालिबान की आतंकी सरकार बनवाने के बाद पाकिस्तानी की बेशर्मी सामने आ रही है. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तालिबान के लिए फिर से पैरोकारी में जुट गया है. उसकी ताजा मांग है कि अफगानिस्तान के फ्रीज किए गए बैंक खातों को फिर से चालू किया जाए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री अफगानिस्तान का फ्रीज किया हुआ पैसा रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल अफगानिस्तान से राष्ट्रपति अशरफ गनी के भागने और काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक की करीब साढ़े नौ अरब डॉलर यानी 706 अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज कर दी है. देखें वीडियो.
Taliban's cruel face is once again coming to the world. But, one country Pakistan is closing its eyes to see this. Pakistan bats to de-freeze Afghanistan assets. Pak foreign minister Shah Mahmood Qureshi said- frozen assets should be de-freeze so that Afghan people utilize their money for their benefit, for their people. Watch the video to know more.