पाकिस्तान करीब-करीब कंगाल हो चुका है. उधर, पूर्व वजीर-ए-आजम इमरान खान, शहबाज सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे, पंजाब प्रांत में विधानसभा चुनाव को लेकर अब इमरान, शहबाज, सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग सब आमने सामने आ गए हैं. इसी शोर-शराबे के बीच पाकिस्तानी संसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रस्ताव पास कर दिया. देखें ये वीडियो.
Pakistan: Former Wazir-e-Azam Imran Khan is not leaving any chance to attack Shahbaz government, now Imran, Shahbaz, Supreme Court, Election Commission have all come face to face regarding the assembly elections in Punjab province.