Pakistan Snowfall Murree: पाकिस्तान के मरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. मरी में अचानक हुई भीषण बर्फबारी से 23 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, मरी में अचानक हुई भीषण बर्फबारी के चलते मरी क्षेत्र में गाड़ियां आगे नहीं बढ़ पा रही थीं. इस कारण वहां लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था. बर्फबारी और सर्दियों का लुत्फ उठाने आए पर्यटक घंटों वहां फंसे रहे. मरी के लोगों ने बताया कि सालों बाद पीर पंजाल की पहाड़ियों में ये 'सफेद तबाही' देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में बच्चों सहित पूरा परिवार अपने बर्फ से ढके वाहनों में मृत पड़े हुए दिख रहे हैं. देखिए ये वीडियो.