पाकिस्तान के सियालकोट में शुक्रवार को एक श्रीलंकाई शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई और उसके बाद उसके शव को जला दिया गया. पुलिस का कहना है कि भीड़ ने शख्स पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. इलाके में हालात पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. हालांकि, अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. देखें
A mob in Pakistan's Sialkot tortured a Sri Lankan national to death and then burnt his body on Friday, reports said. As per reports, police were later sent to the area to bring the situation under control.