इस्लामाबाद के मुंह से दिल्ली की बोली सुनाई दी. मुंबई हमले के ढाई महीने बाद तमाम तमाशे के बीच आखिरकार पाकिस्तान को भारत के सौंपे गए दमदार सबूतों के आगे झुकना ही पड़ा. पाक ने माना कि उसकी ही सरजमीं पर मुंबई हमले की साजिश रची गयी थी.