सात दशकों के अंदर बतौर मुल्क पाकिस्तान खत्म होने की कगार पर खड़ा है. पुलिस-पुलिस आपस में भिड़ रही है, पब्लिक-रेंजर्स भिड़ रहे हैं, अदालत-सरकार आपस में भिड़ रही है, फौज-इमरान आपस में भिड़ रहे हैं. कोहराम ऐसा मचा है कि पाकिस्तान की हुकूमत इमरजेंसी लगाने का फैसला कर सकती है.