अपनी खस्ताहाल आर्थिक स्थिती के चलते पाकिस्तान ने कर्ज के लिए चीन के आगे हाथ फैलाए थे और जब चीन से पर्याप्त मदद नहीं मिली तो पाकिस्तान ने अब चीन को आंखें दिखानी शुरू कर दी हैं. पाकिस्तान ने चीन को धमकी देनी शुरू कर दी है कि अगर चीन उसे ओर कर्ज देने से मना करता है तो चीन की 60 अरब डॉलर की CPEC योजना पर पानी फिर सकता है.