scorecardresearch
 
Advertisement

Pakistan: आपस में टकराईं ट्रेनें, बोगियों के हुए टुकड़े! अभी तक 30 की मौत

Pakistan: आपस में टकराईं ट्रेनें, बोगियों के हुए टुकड़े! अभी तक 30 की मौत

पाकिस्तान में आज (सोमवार) सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. सिंध के डहारकी इलाके में दो ट्रेनें आपस में टकरा गई. इस हादसे में 30 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. दो ट्रेनों, मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस में भिड़ंत में अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि अभी भी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं. देखें वीडियो.

Two passenger express train, Sir Syed Express train, and Millat Express, unfortunately, collided with each other on Monday. The accident took the life of 30 people, and several gets injured. The number is expected to rise, as rescue operation is underway. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement