पाकिस्तान से खबरें आती हैं कि तालिबान खात्मे की ओर हैं लेकिन अब जो तस्वीर हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखकर आप यही कहेंगे कि तालिबान बेशक कमजोर हो गया हो लेकिन तालिबानियत आज भी पाकिस्तान के चौराहे नुक्कड़ पर मौत का नंगा खेल खेल रही है. जी हां, जब सरेआम तमाशबीन पुलिस के सामने दो लड़कों का कत्ल किया जाता है तो आप क्य़ा कहेंगे.