पाकिस्तान के लोकतंत्र के इतिहास में आज का दिन बेहद अहम है. आज पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस साल मार्च में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के पांच साल का कार्यकाल पूरा हुआ है. पाकिस्तान की तारीख में ये पहला मौका होगा जब चुनाव के जरिए सत्ता एक लोकतांत्रिक सरकार से दूसरी लोकतांत्रिक सरकार के हाथों में जाएगी.