पाकिस्तान में जुम्मे के जुम्मे बनने वाली दुल्हन के ज़बरदस्त चर्चे हैं, लेकिन इस वीकली दुल्हन की कहानी भी बहुत दिलचस्प और इमोशनल है. इस दुल्हन का नाम है हीरा जीशान. पाकिस्तान ने जब भी हीरा ज़ीशान को देखा है, दुल्हन बने हुए ही देखा है और इसीलिए पूरे पाकिस्तान के साथ-साथ हीरा अब दुनियाभर में वायरल हो रही हैं. हम आपको बता दें कि हीरा ज़ीशान पिछले 16 सालों से जुम्मे के जुम्मे दुल्हन बनती हैं. पाकिस्तान की टीवी चैनल तो जुम्मे के जुम्मे हीरा ज़ीशान का इंटरव्यू भी करने पहुंच जाते हैं. तो कई टीवी वाले उन्हें अपने शो पर दुल्हन बनाकर बुलाते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.