मुंबई हमलों को लेकर तरह-तरह के राग अलापने वाली पाक सरकार ने कसाब का राग तो छोड़ दिया है. इस बीच कसाब ने मजिस्ट्रेट के आगे अपना जुर्म कबूल लिया है और एफबीआई ने भी तैयारी कर ली है पाक में गिरफ्तार जर्रार शाह और लखवी से पूछताछ करने की.