क्रिकेट के बयानों को लेकर मशहूर पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की उसके भाई ने ही हत्या कर दी. अपने ही घर में 26 साल की कंदील बलोच को उनके भाई ने ही गला दबा कर मार दिया. इस बात की जानकारी कंदील के पिता ने पुलिस को फोन करके दी.