पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक संकट छाया हुआ है. इमरान खान किसी भी वक्त प्रधानमंत्री की कुर्सी को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में हम इस वीडियो में आपको दिखाएंगे पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर का वो इंटरव्यू जब वो पाकिस्तान की हालत पर बात करते-करते रोने लगीं थीं. एक इंटरव्यू के दौरान सबा कमर ने कहा था कि मुझे इतना ह्यूमिलिएडट लगता है कि जब हम कहीं बाहर जाते हैं तो हमारी जिस तरह चेकेंग होती है. उन्होंने कहा था कि मुझे याद है शूटिंग के लिए जब गई थी. तब मेरे साथ इंडियन क्रू था. चेकिंग के दौरान इंडियन सब निकल गए थे और मेरी पूरी चेकिंग हुई, मुझे इंट्रोगेट किया गया. देखें सबा कमर ने और क्या कहा.