scorecardresearch
 
Advertisement

कराची की कॉलोनी पर जा गिरा जलता हुआ प्लेन, कई घर मलबे में हो गए तब्दील

कराची की कॉलोनी पर जा गिरा जलता हुआ प्लेन, कई घर मलबे में हो गए तब्दील

पाकिस्तान में आज दर्द है, मातम है. क्योंकि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 91 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे. जलता हुआ विमान कराची के मॉडल टाउन कॉलोनी पर जा गिरा. कई घरों में आग लग कई, कई घर मलबे में तब्दील हो गए. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एयरक्रॉफ्टर A320 कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सटी मॉडल कालोनी पर क्रैश हुआ. इसके बाद तो चीर-पुकार-हाहाकार मच गया. चूंकि विमान एक बसी-बसाई कॉलोनी पर गिरा, इसलिए हादसा गहरा जख्म छोड़ गया.

Advertisement
Advertisement