इस्लामाबाद में 7 घंटे एक हथियारबंद सिरफिरे का हंगामा चला. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसको काबू में किया. राजधानी इस्लामाबाद के जिन्ना एवेन्यू में यह सनकी शख्स खुलेआम हथियार लहरा रहा था. इसने हथियारों के दम पर पुलिस को भी बेबस कर दिया.