पाकिस्तान में तालिबान नई साजिश रच रहा है. साजिश है राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को पूरे परिवार समेत खत्म कर देने की और बेनजीर भुट्टो की मजार को भी बम से उड़ा देने की. तालिबान ने धमकी दी है कि वो पाकिस्तान के सभी आला हुक्मरानों का कत्ल कर देगा.