46 साल पुरानी एक जानलेवा चूक पर पाकिस्तान के पायलट ने शोक जताया है. उस पायलट ने साल 1965 में एक भारतीय नागरिक विमान मार गिराया था. चंद दिनों पहले भारतीय पायलट की बेटी को ईमेल भेज कर पाकिस्तानी पायलट ने इस हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना जताई है.