पाक का मनसूबा ना जाने क्या है. एक तरफ सीमा पर घुसपैठ की कोशिशें हो रही है. विदेशी आतंकी भारत भेजने की पाक की मंशा बेनकाब हो गई है और दूसरी तरफ अपने रक्षा बजट में भी पाक अरबों की रकम फूंक रहा हैं. पाकिस्तान सरकार ने अपने रक्षा बजट में अतिरिक्त 35 बिलियन रुपए का प्रावधान सिर्फ इसलिए किया है कि भारत को करारा जवाब दे सके.