पाकिस्तान भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है ये बात तो दुनिया के सामने साफ हो चुकी है. लेकिन अब पाकिस्तानी मीडिया में काम करने वाली महिला पत्रकारों के साथ जुर्म की घटना सामने आई है. पाकिस्तान के सराकारी टीवी चैनल में काम करना वाली दो महिला पत्रकारों ने जब अपने साथ होने वाली छेड़खानी की शिकायत की तो उनकी शिकायत पर कार्रवाई होने की बजाय महिलाओं की ही इसकी सजा भुगतनी पड़ी. पाकिस्तान की दो महिला एंकर्स ने जब अपने साथ हुए बुरे बर्ताव की शिकायत एक प्राइवेट चैनल के जरिए दुनिया के सामने रखी तो सरकारी अफसरों ने दोनों ही महिला पत्रकारों पर प्रतिबंध लगा दिया.