अब बेशर्मी की ये तीसरी तस्वीर देखिए. मुंबई के अखबार मिड डे ने जो तस्वीरें छापी हैं, वो दागी खिलाड़ियों और सट्टेबाज मज़हर मजीद के बीच सांठगांठ की पूरी कहानी साफ कर रही हैं. इन तस्वीरों मे कामरान अकमल और सलमान बट्ट, मजहर मजीद के साथ हंसते बोलते दिख रहे हैं, उसके साथ कार में बैठकर जा रहे हैं.