पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सिंध में इमरान खान की पार्टी के नेताओं में आपस में ही मारपीट हो गई. सिंध की विधानसभा में जब सत्र चल रहा था तब तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेताओं में जमकर लात-घूंसे चले. माहौल इतना भयावह हो गया कि महिला नेताओं को वहां से भागना पड़ा. अब सिंध की विधानसभा में हुए इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, सिंध विधानसभा में बीते दिन सीनेट चुनावों को लेकर मतदान होना था. इसी बीच इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के तीन सदस्यों ने ऐलान किया कि वो अपनी मर्जी से ही मतदान करेंगे. यानी उन्होंने पार्टी के निर्देश से अलग जाकर वोट डालने की बात कही. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.