पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया में एक छोटे विमान के क्रैश होने से भयानक हादसा हुआ. विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठीं. रिहायशी इलाके में हुए इस हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें विमान को तेज गति से नीचे गिरते देखा जा सकता है. विमान में छह लोग सवार थे. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. विमान में भरे ज्वलनशील ईंधन के कारण आग और भी भयानक हो गई. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.