बीते 10 दिनों में अफगानिस्तान के हालात तेजी से बदले हैं. तालिबान ने लगभग पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद काबुल पर अपना शिकंजा कस लिया है. अब अफगानिस्तान पर पूरी तरह से तालिबान का राज है. पूरे देश में इस समय अफरा-तफरी मची है. कई लोग इस समय देश छोड़ कर भागना चाहते हैं. इस बीच तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में अब तालिबानी जुल्म बढ़ता जा रहा है. जगह जगह से खौफनाक तस्वीरें सामने आ रहीं हैं जो ये साबित करतीं हैं कि 20 साल बाद भी तालिबान बदला नहीं है. इस रिपोर्ट में देखिए काबुल एयरपोर्ट के बाहर की तस्वीरें.
After taking over Afghanistan, the Taliban is now preparing to rule the country. Meanwhile, several heartbreaking visuals have emerged from the war-torn country after the Taliban took over. In this video, see the situation outside Kabul airport.