यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. लोग यूक्रेन छोड़ना चाहते हैं जिसे देखो वो अपनी जान बचाने की कोशिश में लगा हुआ है. इस बीच यूक्रेन में लगा कर्फ्यू भी हट चुका है जिसके तुरंत बाद लोग अब यहां से निकलना चाहते हैं. दूसरी तरफ रूस भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. उम्मीद है कि ये युद्ध शांति वार्ता से खत्म करने की कोशिश की जाएगी लेकिन अभी कुछ कह पाना काफी मुश्किल है. इस बीच आज तक संवाददाता यूक्रेन पहुंचे और वहां के लोगों के हाल जानें. इस ग्राउंड रिपोर्ट में आप भी देखें क्या हैं यूक्रेन के हालात.
With Russian forces coming closer to the Ukraine capital city Kyiv and after Ukrainian government lifts curfew on Monday now people leaving Ukraine in row. Watch this video to know more.