scorecardresearch
 
Advertisement

बस का इंतजार कर रहे थे लोग, तभी बरसने लगे रूसी बम! देखें VIDEO

बस का इंतजार कर रहे थे लोग, तभी बरसने लगे रूसी बम! देखें VIDEO

सोमवार को रूसी फौज ने खारकीव पर फिर से मिसाइल हमला बोला. बिल्डिंग में जिस जगह मिसाइल गिरी वो हिस्सा मलबे में तब्दील हो गए. धमाके की तेज आवाज से बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. काफी देर तक मलबे से आग की लपटें भी निकलती रहीं, जिसे बड़ी मशक्कत से दमकलकर्मियों में काबू में किया. दरअसल बिल्डिंग के पास ही गैस की पाइपलाइन गुजर रही थी. धमाके से पाइप फट गई और गैस के रिसाव से आग लग गई. कीव ओब्लास्ट के ब्रोवरी जिले के वेलिका डायमेरका के बस अड्डे पर जब कुछ लोग बस का इंतजार कर रहे थे तभी रूसी गोलों की बारिश शुरू हो गई. देखें यूक्रेन से ये वीडियो.

On Monday, the Russian army again launched a missile attack on Kharkiv. The windows of the building were shattered by the sound of the blast. The gas pipeline passing near the building burst due to the explosion and the fire started due to the leakage of gas. Bombs started falling near some people who were waiting for the bus in Kyiv. Watch this video.

Advertisement
Advertisement