फिलीपींस में एक पैसैंजर बस 100 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई. बस से 8 लोगों को जिंदा निकाला गया. अधिकतर यात्री बस की सीटों पर ही फंसे रह गए. 47 यात्रियों को लेकर बस बगाउ शहर से सबलान जा रही थी और पहाड़ी से उतरते वक्त संतुलन खो बैठी.