चीन के बीजिंग की एक झील में सैटेलाइट से नजर आया एक अजीब सा जीव. करीब बीस मीटर लंबा ये जीव दिखता भयानक है. गूगल अर्थ पर इस तस्वीर के आते ही दुनिया भर में इसे लेकर तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं. कई लोग इसे जलदैत्य तक करार दे रहे हैं.