scorecardresearch
 
Advertisement

Balochistan-Sindh आजादी की मांग, क्या Imran Khan से नहीं संभल रहा है Pakistan?

Balochistan-Sindh आजादी की मांग, क्या Imran Khan से नहीं संभल रहा है Pakistan?

ये सवाल पूरा पाकिस्तान पूछ रहा है, क्या हुआ इमरान, नहीं संभल रहा पाकिस्तान? दरअसल, पाकिस्तान के पांच प्रांतों में से तीन उससे अलग होने की मांग कर रहे हैं. सिंध में अलग सिंधुदेश की मांग को लेकर रविवार को जबरदस्त रैली निकली. पाकिस्तान में परदे के पीछे से फौज ही सरकार चलाती है. इमरान खान को भी फौज की कठपुतली माना जाता है. पाकिस्तान के लोग फौज पर सवाल नहीं उठाते. लिहाजा उनका गुस्सा इमरान के खिलाफ ही फूट रहा है. अलग-अलग प्रांतों में बगावत के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या इमरान से पाकिस्तान अब नहीं संभल रहा है? देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement