पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान ने अपने हजारों समर्थकों को लाहौर में इकट्ठा कर लिया है. ज़मान पार्क इलाके में छावनी बन गई है. उधर शहबाज शरीफ सरकार ने कल जो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए हैं. उस नाराजगी का फायदा उठाकर इमरान खान पाकिस्तान में जनविद्रोह कराने की कोशिश में जुट गए हैं.