साल 2012 से ही पुतिन रूस के राष्ट्रपति हैं. 2018 में हुए चुनाव में 76 फीसदी वोट हासिल कर वो दोबारा राष्ट्रपति बने लेकिन दो दशकों में पहली बार उनकी सत्ता को सबसे बड़ी चुनौती. ये चुनौती भी उन्हें अपने करीब येवगेनी प्रिगोझिन से मिली है. बगावत के बाद प्रिगोझिन का ऑडियो संदेश सामने आया है.
Since 2012, Putin is the President of Russia. He became the President again by securing 76 percent of the votes in the elections held in 2018, but for the first time in two decades, the biggest challenge to his power. Watch this video to know more.