सोचिए अगर आसमान में उड़ने वाला विमान जमीन पे उड़े तो क्या होगा? फ्लोरिडा, अमेरिका में कुछ ऐसा ही हुआ. एक सेस्ना हवाई जहाज अचानक आसमान से उतरकर सीधे एक स्कूल से टकरा गया. स्कूल के अंदर 8 शिक्षक और 6 बच्चे थे, सभी महफूज हैं, लेकिन जिस तरीके से विमान स्कूल से क्रैश हुआ, उसमें मौजूद दोनो लोगों की मौत हो गई. विमान कैसे क्रैश हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है.
A Cessna plane crashed into a school building in Florida, USA. The accident claimed lives of two persons sitting in the plane. 8 teachers and 6 children were present inside the school. All are safe. Cause of the plane crash is not yet known.