scorecardresearch
 
Advertisement

चारों देश Indo-Pacific Nations की मदद के ल‍िए साथ, देखें QUAD Summit में क्या बोले Modi

चारों देश Indo-Pacific Nations की मदद के ल‍िए साथ, देखें QUAD Summit में क्या बोले Modi

QUAD देशों की बैठक शुरू हो गई है. भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान की इस बैठक में पीएम मोदी QUAD देशों को हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की बात कही. पीएम नरेंद्र मोदी ने QUAD का उदेश्य समझाते हुए कहा कि सबसे पहले साल 2004 के बाद QUAD देश एकजुट हुए थे. तब सुनामी से निपटने के लिए हर तरह की मदद की गई थी. अब जब पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है तब फिर दुनिया की भलाई के लिए QUAD सक्रिय हुआ है. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.

The Quad leaders' summit has begun at the East Room of the White House. "Our four nations met for the first time after 2004 Tsunami to help the Indo-Pacific region. Today, when the world is fighting against Covid-19 pandemic, we have come here once again as Quad for the welfare of humanity," Indian Prime Minister Narendra Modi said during his opening remarks. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement