scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi meets Macron: फ्रांस में मोदी-मैक्रों की मुलाकात, रिश्तों में दिखी गर्मजोशी, देखें वीडियो

PM Modi meets Macron: फ्रांस में मोदी-मैक्रों की मुलाकात, रिश्तों में दिखी गर्मजोशी, देखें वीडियो

PM Modi in France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूरोप दौरे का आखिरी पड़ाव फ्रांस है जहां वे पहुंच गए हैं. इससे पहले पीएम ने दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था. उन देशों के नेताओं से उन्होंने अलग से भी मुलाकात की. र्मनी और डेनमार्क की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला पड़ाव फ्रांस हैं जहां पर वे पहुंच गए हैं. उनकी मुलाकात दूसरी बार चुनाव जीत राष्ट्रपति बने इमैनुअल मैक्रों से हुई, जहां दोनों के रिश्तों में दिखी गर्मजोशी देखी गई. कार से उतरते ही पीएम मोदी ने इमैनुअल मैक्रों को गले लगा लिया. बता दें कि पीएम मोदी की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. राफेल मरीन की डील को लेकर कोई समझौता भी संभव दिख रहा है. फ्रांस पहुंचते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि मैं पैरिस में लैंड कर गया हूं. फ्रांस हमेशा से भारत का एक मजबूत साझेदार रहा है. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi, who is on the final leg of his Europe visit, met French President Emmanuel Macron during a stopover in Paris. Soon after stepping out of the car, PM Modi went and hugged the President Macron. Watch this video.

Advertisement
Advertisement