टोक्यो में क्वॉड सम्मेलन शुरू हो रही है. भारत, अमेरिका ऑस्ट्रेलिया और जापान इसके सदस्य हैं. लेकिन आज सबकी नजर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात पर है. सुबह ग्यारह बजे ये मुलाकात होगी. इसके अलावा पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया और जापान के पीएम से मिलेंगे. आज का दिन कूटनीति के लिहाज से कितना महत्वपूर्ण हैं इसे समझें. इस बैठक का मकसद इंडो पैसिफिक रीजन में शांति के लिए एक साझा योजना पर काम करना है. क्वाड बैठक के बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग से द्विपक्षीय बातचीत भी करने वाले हैं.
The Quad conference will take place in Tokyo, Japan. Today, India, America, Australia, and Japan are participating in the meeting. PM Modi will meet the PMs of America, Australia, and Japan after the meeting. Understand how important this day is in terms of diplomacy.