पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को आज संयुक्त राष्ट्र में संबोधन देना है. अपने संबोधन से पहले उन्होंने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है और कहा कि वह सिर्फ जम्मू-कश्मीर का मसला उठाने के लिए ही यहां पर आए हैं. लेकिन संबोधन से पहले ही इमरान ने हथियार डाल दिए हैं और कहा कि वह जानते हैं इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है.
Ahead of crossing paths with Prime Minister Narendra Modi at the UNGA on Friday evening, Pakistan PM Imran Khan has said in an interview he is not too optimistic about accomplishing anything with his speech at the UN where he will touch upon the Kashmir bogey.