प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों के अफ्रीका दौरे के तीसरे पड़ाव के तहत रविवार को तंजानिया पहुंचे. यहां पर राष्ट्रपति डॉक्टर जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली ने दार-ए-सलाम में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया. मोदी ने यहां तंजानिया के राष्ट्रपति के साथ मिलकर ड्रम भी बजाया.