ग्लासगो में हुई कोप-26 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन पर भारत की उपलब्धियां गिनाईं. 2030 तक का खाका पेश किया और दुनिया को पंचामृत फॉर्मूला दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले पेरिस सम्मेलन की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन जैसा मुद्दा भारत के लिये सिर्फ एक वादा नहीं बल्कि एक कमिटमेंट है, जिसे पूरी शिद्दत के साथ पूरा किया गया है. वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ जारी जंग को जीतने के लिए वन वर्ड मूवमेंट प्रस्ताव रखा. उन्होंने दुनिया को LIFE मंत्रा दिया.
Delivering the national statement at the COP26 global climate summit in Glasgow, PM Narendra Modi said India will achieve net-zero emissions by 2070. This was one of the five major commitments he made on behalf of India, to mitigate climate change. The world today admits that lifestyle has a major role in climate change. I propose a one-word movement before all of you. This word is LIFE, which means Lifestyle for Environment, PM Modi said at COP26. Watch this report.