scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Glasgow Visit: ग्लासगो में पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

PM Modi Glasgow Visit: ग्लासगो में पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम

कॉप-26 में 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सामने भारत का विजन और मिशन दोनों पेश करेंगे. जलवायु परिवर्तन की वजह से भारत में जो नुकसान हुआ है उसके मद्देनज़र ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. दुनियाभर की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं. इसके अलावा पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भी कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे. इटली में भारत की धाक जमाई, जी20 समिट में अर्थव्यवस्था और जलवायु पर नमो मंत्र दिया और अब बारी है COP26 जलवायु शिखर सम्मेलन की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COP 26 में शरीक होने के लिये ग्लासगो पहुंच चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi has begun the United Kingdom leg of his European tour as he arrived in Glasgow. Upon his arrival at his hotel in Glasgow, the Prime Minister was received by a large group of Indian diaspora representatives who chanted 'Bharat Mata Ki Jai'. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement