scorecardresearch
 
Advertisement

'ये जंग का काल नहीं है', समरकंद में PM मोदी के बयान की अमेरिका और फ्रांस ने की तारीफ

'ये जंग का काल नहीं है', समरकंद में PM मोदी के बयान की अमेरिका और फ्रांस ने की तारीफ

समरकंद में व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को संदेश दिया था कि ये जंग का काल नहीं है. मोदी के इस बयान का अमेरिका और फ्रांस ने स्वागत किया है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने कहा कि अमेरिका इस बयान का स्वागत करता है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों ने भी यूएनजीए में समर्थन किया और कहा कि मोदी ने बिल्कुल सही कहा.

During his meeting with Vladimir Putin in Samarkand, PM Modi had given a message that this is not a time of war. America and France have welcomed this statement of Modi. US National Security Adviser Jack Sullivan and French President Emmanuel Macron have praised this.

Advertisement
Advertisement