अफगानिस्तान के बाद अचानक पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे पीएम मोदी लाहौर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया. मोदी को एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इससे पहले काबुल से मोदी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि वे भारत लौटने से पहले लाहौर जाकर पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी करीब 2 घंटे तक पाकिस्तान में रुकेंगे. फिर दिल्ली के लिए रवाना होंगे.