scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच G-7 सम‍िट, कम होगी वैश्व‍िक चुनौती

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच G-7 सम‍िट, कम होगी वैश्व‍िक चुनौती

जर्मनी में इन दिनों दुनिया के सात सबसे धनी देशों का सम्मेलन चल रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सम्मेलन के विशेष अतिथि हैं. 3 दिनों के इस सम्मेलन में अर्थव्यवस्था से लेकर जलवायु तक और फूड सिक्योरिटी से लेकर जेंडर इक्वैलिटी तक के मुद्दों पर मंथन होना है. इस समिट में में दुनिया के सुपर शक्तिमान माने जाने वाले पुतिन का G-7 के मंच पर मज़ाक बनाया जा रहा है. क्योंकि पुतिन ने..यूक्रेन पर हमला करके पूरी दुनिया को चैलेंज किया है. एक तरीके से पुतिन आज दुनिया की राय के खिलाफ खड़े हैं. ज्यादा जानकरी के ल‍िए देखें ये खास शो.

Advertisement
Advertisement