पीएम मोदी ने शनिवार को जापान के हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि बापू के आदर्श क्लाइमेट चेंज और आतंकवाद की लड़ाई को जीतने का उत्तम मार्ग है. उनकी जीवनशैली प्रकृति के प्रती सम्मान, समन्वय और समर्पण का उत्तम उदाहरण रही है. देखें ये वीडियो.
PM Modi on Saturday unveiled the bust of Mahatma Gandhi in Japan's Hiroshima. The PM said that Bapu's ideals are the best way to win the fight against climate change and terrorism. Watch this video.