प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी शनिवार को ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्हें पूजा अर्चना की. ओराकांडी वो जगह है जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिचंद ठाकुर का जन्म हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कई सालों से इस अवसर का इंतजार कर रहा था. बांग्लादेश की 2015 की यात्रा के दौरान मैंने ओराकांडी आने की इच्छा जाहिर की थी और वो इच्छा पूरी हो गई.
Prime Minister Narendra Modi addresses the Matua community in Orakandi during the second day of his Bangladesh visit. “Both India and Bangladesh want to see the world progressing through their own progress. Both the nations want to see stability, love, and peace in the world instead of instability, terror, and unrest,” the Prime Minister said.