scorecardresearch
 
Advertisement

अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे के लिए इटली पहुंचे PM Modi, देखें क्या है आज का कार्यक्रम

अपने 5 दिवसीय विदेश दौरे के लिए इटली पहुंचे PM Modi, देखें क्या है आज का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिनों के विदेश दौरे पर आज अपने पहले पड़ाव इटली पहुंच गए हैं. रोम के बाद पीएम मोदी वेटिकन भी जाएंगे जहां उनकी मुलाकात पोप फ्रांसिस से होगी. मगर उससे पहले रोम में आज दोपहर साढ़े तीन बजे वो महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाएंगे और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देंगे. वहीं भारतीय समय शाम साढ़े पांच बजे उनकी इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी से मुलाकात होगी. रोम में ही जी-20 का सम्मेलन है. इटली के बाद पीएम मोदी ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे जहां वो जलवायु पर होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत दूसरे देश के नेताओं से भी मिलेंगे. देखें पूरी खबर.

Prime Minister Narendra Modi has reached Italy today. PM is on his five-day foreign tour and Italy is his first stop. After Rome, PM Modi will also go to the Vatican where he will meet Pope Francis. Modi will also visit the statue of Mahatma Gandhi in Rome today at 3.30 pm and pay his tribute. Know what will be PM Modi's program today.

Advertisement
Advertisement