scorecardresearch
 
Advertisement

एयर इंडिया वन के विमान से अमेरिका दौरे से स्वदेश लौट रहे हैं पीएम मोदी

एयर इंडिया वन के विमान से अमेरिका दौरे से स्वदेश लौट रहे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से भारत लौट रहे हैं. पीएम एयर इंडिया वन के विमान से लौटेंगे. पीएम का विमान जॉन एफ कैनेडी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरेगा. पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि यूएस में द्विपक्षीय-बहुपक्षीय बातचीत सफल हुई. भारतीय समयनुसार पीएम करीब 12 बजे दोपहर में भारत पहुंचेंगे. पीएम की इस दौरे पर पूरे विश्व की नजर थी. पीएम ने अपने दौरे को खत्म करने के पहले न्यूयॉर्क में अपने होटल के बाहर जमा लोगों से भी मुलाकात की. पीएम ने लोगों से हाथ भी मिलाए. इससे पहले पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi emplanes for India from John F Kennedy International Airport of New York after concluding his United States visit. PM on-board on custom-made Boeing B777 VVIP aircraft, with call sign Air India One. PM will reach India in the afternoon. PM Modi tweeted- he believes the India-USA relationship will grow even stronger in the years to come. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement