scorecardresearch
 
Advertisement

UN के मंच पर PM Modi ने विश्व के सामने रखी चाणक्य की कौन सी बात?

UN के मंच पर PM Modi ने विश्व के सामने रखी चाणक्य की कौन सी बात?

एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर UNGA के मंच से दुनिया को भारत की ग्लोबल सोच के दर्शन करवाए और दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुनिया को, वही घिसी-पिटी भारत विरोधी सोच से भरपूर भाषणबाजी सुनाई. पीएम मोदी ने UNGA के 76वें समिट को संबोधित करते हुए कोरोना वैक्सीन की कमी से जूझते देशों को भारत की तरफ से एक गुड न्यूज भी सुनाई और अफगानिस्तान में अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में लगे पाकिस्तान को खरी-खोटी भी सुनाई. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को भी उसकी भूमिका याद दिलाई. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में चाणक्य की एक बात भी याद दिलाई. देखें क्या बोले पीएम मोदी.

Prime Minister Narendra Modi once again made the world aware of India's global thinking from the UNGA platform. PM Modi, while addressing the 76th summit of the UNGA, gave the good news to the countries suffering from the shortage of Corona vaccine and also scolded Pakistan for planning terrorism in Afghanistan. PM Modi also mentioned Chanakya in his address. Watch what PM Modi said.

Advertisement
Advertisement