scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi-Joe Biden की मुलाकात, White House के बाहर उत्सव जैसा माहौल, देखें

PM Modi-Joe Biden की मुलाकात, White House के बाहर उत्सव जैसा माहौल, देखें

अमेरिका में भारतीय संस्कृति की झांकी देखने को मिली. कहीं ना कहीं बाइडेन और मोदी की मुलाकात हिंदुस्तान और अमेरिका के संबंधों को नई उंचाई देने जा रही है. यही वजह है की लोग खुश हैं. व्हाइट हाउस के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाइडेन ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों के बीच गजब की कैमिस्ट्री देखने को मिली. वहीं दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री के आने की खुशी में प्रवासी भारतीयों खुशी में झूमते दिखे. व्हाइट हाउस के बाहर बाइडेन और मोदी की मुलाकात हुई और इसी मुलाकात को लेकर प्रवासी भारतीयों की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. प्रवासी भारतीयों का यही कहना है कि मोदी है तो मुमकिन है. देखें क्या कहा प्रवासी भारतीयों ने.

America got a glimpse of Indian culture outside the White House where Modi and Biden's meeting was going on. PM Narendra Modi was warmly welcomed by Joe Biden inside the White House. In the joy of the arrival of the PM of the country, the NRIs were seen singing and dancing in joy. A cultural program was presented but the Indians. Watch what the NRIs said.

Advertisement
Advertisement