scorecardresearch
 
Advertisement

New York पहुंचे PM Modi तो हुआ जबरदस्त स्वागत, उत्साहित दिखे भारतीय

New York पहुंचे PM Modi तो हुआ जबरदस्त स्वागत, उत्साहित दिखे भारतीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब विदेशी जमीन पर होते हैं तो वो वहां रहने वाले भारतवंशियों से सीधे संवाद करने और उनसे मिलने में यकीन रखते हैं. ये अक्सर देखा जाता है कि मोदी लोगों के पास पहुंचते हैं और उनसे मिलते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ न्यूयॉर्क में भी, मोदी लोगों के बीच पहुंचे, उनसे बात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई, हाथ मिलाए. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को उधेड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब न्यूयॉर्क में अपने होटल के पास पहुंचे तो नजारा ऐसा था. हर आंख नरेंद्र मोदी को देखना चाह रही थी, हर शख्स उनके साथ तस्वीर खिंचाना चाह रहा था. लोगों का ऐसा उत्साह, मोदी के लिए ऐसी उमंग और विदेशी जमीन पर देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी तरंग देखकर मोदी भी दंग रह गए.

When Prime Minister Narendra Modi is on foreign land he usually directly communicates with the Indians living there. Something similar happened in New York too. Modi reached among the people, talked to them, and posed for pictures with them. PM Modi was also stunned to see such enthusiasm of the people. Watch this video.

Advertisement
Advertisement