पीओके में पाकिस्तान की नई साजिश सामने आई है, ये साजिश है नया मिलिट्री एअर बेस बनाने की. पाकिस्तान ने स्कार्दू में सिविल एअरपोर्ट के पास ही नया मिलिट्री एयरबेस बनाया है. वहां से भारत की सरहद महज 5 मिनट की दूरी पर है. पाकिस्तान यहां चीन के लड़ाकू विमानों को भी पार्किंग देने के मूड में है ताकि ड्रैगन के साथ मिलकर भारत पर दबाव बना सके. देखें वीडियो.